Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राशिफलः जानिए! कैसा रहेगा रविवार को आपका दिन?



नमस्कार ! आपका स्वागत है सूरज वार्ता वेबसाइट पर, जहाँ हम प्रतिदिन आपके लिए 12 राशियों का सटीक और शुद्ध हिंदी में दैनिक राशिफल लेकर आते हैं। जानिए ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी। करियर, नौकरी, व्यापार में लाभ या हानि, पारिवारिक जीवन, प्रेम-संबंध और स्वास्थ्य की स्थिति पर ज्योतिषीय विश्लेषण प्राप्त करें। साथ ही जानें आज के लकी नंबर और लकी कलर जो आपके दिन को दिशा देंगे और सही निर्णय लेने में आपकी सहायता करेंगे...

तो आइए जानते हैं, आपकी राशि के अनुसार, 24 अगस्त आपके लिए कैसा रहेगा-

1. मेष राशि का राशिफल

बिजनेसी तेजी से तरक्की की ओर बढ़ रहा है। पैरेंट्स की बातें आपको हर्ट कर सकती हैं। पार्टनर को आपके इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है। पूरा दिन स्ट्रेंथ और एनर्जी बनी रहेगी। लकी नंबरः 11, लकी कलरः बेज

2. वृषभ राशि का राशिफल

अच्छी सेहत के लिए पूरी नींद लें। अपने पैसों को जोड़ने पर ध्यान देने की जरूरत है। बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स से बिजनेस मजबूत होगा। ट्रैवल प्लान बनाने से पहले बजट तैयार करें। लकी नंबरः 9, लकी कलरः ग्रीन

3. मिथुन राशि का राशिफल

जिम में वर्कआउट करने से ज्यादा फायदा मिलेगा। समझदारी से सेविंग्स करें, फ्यूचर में काम आएगा। रिश्तेदार के नेगेटिव बिहेवियर से मूड खराब होगा। अपने जीवनसाथी को खुश रखेंगे। लकी नंबरः 8, लकी कलरः ब्लू

4. कर्क राशि का राशिफल

बेवजह पैसे खर्च करने से बचें। जंक फ़ूड से दूर रहे प् फैमिली मेंबर्स के बीच बॉन्डिंग बढ़ेगी। पार्टनर की किसी बात से इम्प्रेस होंगे। आज नई जगह देखने का मन कर सकता है। लकी नंबरः 7, लकी कलरः पीच

5. सिंह राशि का राशिफल 

ओवरथिंकिंग से हेल्थ बिगड़ सकती है। निवेश करने से पहले फायदे के बारे में न सोचें। फॅमिली को टाइम देना बहुत जरुरी हैं। रिश्ते में बार-बार गलती करने से बचें। लकी नंबरः 18, लकी कलरः क्रीम

6. कन्या राशि का राशिफल 

 24 अगस्त को ये बताता है कि आज आपकी हेल्थ सही रहेगी, जिससे मोटिवेटेड फील करेंगे। बचत की सही प्लानिंग न होने से मुसीबतें आएंगी। बिज़नेस मॉडल में सुधार के बाद फायदे में टाइम लगेगा। बच्चों के साथ कम्युनिकेशन गैप बढ़ेगा। पुरानी बातों से मैरीड लाइफ पर असर पड़ेगा।

लकी नंबरः 6, लकी कलरः सिल्वर

7. तुला राशि का राशिफल

खानपान बदलने के बाद भी ब्लोटिंग दूर नहीं होगी। फाइनेंशियल गोल सेट करने से लॉन्ग टर्म ग्रोथ मजबूत होती है। सही मैनेजमेंट से बिज़नेस में प्रोग्रेस होगी। लकी नंबरः 5, लकी कलरः लाइट रेड

8. वृश्चिक राशि का राशिफल

हेल्थ एप से फिटनेस को ट्रैक कर सकेंगे। आपके बजट प्लानिंग में बदलाव की जरूरत है। अच्छा बिजनेस आइडिया होने के बाद भी फंड की दिक्कत रहेगी। लकी नंबरः 4, लकी कलरः ग्रीन

9. धनु राशि का राशिफल 

बच्चों को घर के कामों में हिस्सा बनाएं। कपल्स एक-दूसरे को खुश रखने की कोशिश करेंगे। छोटे से ट्रिप पर जाने से रिफ्रेश फील करेंगे। जितनी जरूरत हो, उतना ही लोन लें। लकी नंबरः 3, लकी कलरः ब्राउन

10. मकर राशि का राशिफल 

एनर्जी बने रहने से हर काम आसानी से कर सकेंगे। इन्वेस्टमेंट से जुड़े डिसीजन सोच-समझकर लें। बिजनेस परिवार में पैसों को लेकर नोंक-झोंक हो सकती है। लकी नंबरः 2, लकी कलरः सैफ्रॉन

11. कुंभ राशि का राशिफल

स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, पर डाइट का ध्यान रखें। बच्चों को सेविंग्स की आदत सिखाना जरूरी है। बिजनेस में नए स्ट्रैटेजी की जरूरत है। फैमिली के साथ बातचीत करने से रिश्ता मजबूत बनेगा। लकी नंबरः 1, लकी कलरः पिंक

12. मीन राशि का राशिफल (20 फरवरी- 20 मार्च)

खाने में पोर्शन का ध्यान रखें। बजट को मजबूत बनाना है, तो महंगी चीजें न खरीदें। फिलहाल बिजनेस बढ़ाने का अच्छा मौका है। आज पुराने रिलेटिव्स के घर जा सकते हैं। ट्रैवलिंग के लिए सुबह-सुबह निकलना सही रहेगा। लकी नंबरः 22, लकी कलरः मैरून

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad