मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के खौर गांव में शुक्रवार को दोपहर एक सड़क दुघर्टना हो गई। जिसमें डंफर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को परिवार के लोग लेकर जिला अस्पताल भागे। युवक के पैर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खौर गांव निवासी सुशील कुमार कुशवाहा शुक्रवार को दोपहर बाइक से अपने खेत की तरफ जा रहा था कि जैसे ही वह गांव के ही मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल भागे।
