प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहियां ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक का शव वाहन में फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा। हादसा तेज बारिश के दौरान हुआ। शनिवार को दो साथी गंगा स्नान करने बाइक से फाफामऊ जा रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे बिगहियां ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चौकी बड़गांव पुलिस ने घायल हो सीएचसी सोरांव ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मृतक के जेब में मिले कागजाद से स्वजनों को सूचना दिए। विधिक कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सौरभ यादव (20) पुत्र दिनेश यादव निवासी रयदेपुर अपने साथी पवन पांडेय (23) वर्ष पुत्र स्वर्गीय कृपा शंकर पांडेय निवासी नरी के साथ शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे घर से गंगा स्नान करने जा रहे थे। बिगाहियां ओवर ब्रिज के पास पहुंचने वाले थे तभी सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सौरभ यादव गाड़ी में फंसकर कुछ दूर तक घिसता हुआ चला गया। मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
पवन पांडेय पंडिला स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था और सौरभ यादव स्नातक का छात्र था। मृतकों के भाई गौरव यादव, आकाश पांडेय और माता कल्पना यादव संग ऊषा पांडेय सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सौरभ यादव के पिता ने सोरांव थाने पर शिकायती पत्र देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।