मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एसओजी यमुनानगर जोन व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बीएनएस के इनामिया वांछित अभियुक्त ऋषभ सिंह पुत्र समशेर सिंह उर्फ शेर सिंह निवासी ग्राम बिशेनपुर परानीपुर थाना मेजा प्रयागराज को शुक्रवार को मेजा रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से लूट के कुल 2,250 /- रुपये नगद बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
वादी मुकदमा अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम पनासा थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत 16.04.2025 को अभियुक्त ऋषभ सिंह पुत्र समशेर सिंह उर्फ शेर सिंह निवासी ग्राम बिशेनपुर परानीपुर थाना मेजा प्रयागराज व अन्य दो साथियो द्वारा वादी को बुलाकर उसपर हमला करना, सोने की चैन व 3,700 रुपये छीन लेना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त ऋषभ सिंह उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मैने अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष को बाबा महाराज मंदिर के पास बुलाया था वहां पर अपने साथियों भरत सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी बिशेनपुर परानीपुर थाना मेजा प्रयागराज व रोहित शर्मा निवासी भुईपारा थाना मेजा प्रयागराज के साथ मिलकर अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष के साथ मारपीट कर रुपये व गले में पहनी सोने की चैन छीन लिये थे । छीने हुए कुछ रुपये खर्च हो गये और उसी में से 2250 रुपये बचे हैं । छीनी हुई सोने की चैन भरत सिंह के पास है वह भाग गया है । थाना मेजा पुलिस टीम-प्र0नि0 दीन दयाल सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 बृजेश यादव, का0 विपिन कुमार, का0 बृजेश निषाद, का0 वीरबहादुर,का0 चन्दन यादव।
एसओजी यमुनानगर जोन टीम-उ0नि0 नवीन कुमार सिंह (प्रभारी), का0 रंजीत यादव, का0 दीपक सिंह, का0 जसवीर सिंह, का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय, का0 लकी यादव, का0 अजय सिंह, का0 मनोज कुमार रहे।