Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारियों के लिए समिति ने बैठक कर बनाई योजना

sv news

माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाने के लिए समिति की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बतादें कि माण्डा खास में  पिछले कई वर्षों से श्री गणपति पूजनोत्सव समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से गणपति महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी सत्ताईस अगस्त से पाँच सितम्बर तक दस दिवसीय गणेश उत्सव समिति द्वारा मनाया जायेगा। समिति के अध्यक्ष व मुख्य यजमान विशाल द्विवेदी ने जानकारी दी की भगवान गणेश हमारे हिन्दू धर्म के प्रथम पूज्य भगवान है और जीवन मे आने वाले सभी विघ्नों को दूर करते हैं। इसलिये पूरे दस दिन हमसभी ग्रामवासी जनकल्याण की भावना से पूजा अर्चना करके सभी प्राणियों के लिए भगवान गणेश जी से निर्विघ्न और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद माँगते हैं। बैठक में मौजूद समिति के संरक्षक विजय शंकर द्विवेदी, बार एसोसिएशन मेजा के महामंत्री अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी, सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी समिति के इस धर्मनिष्ठ कार्य के लिए सभी युवाओ की जमकर सराहना की। महामंत्री अतुल वैभव द्विवेदी ने कहा कि धन का  और बल का प्रभाव तो हमारे जीवन तक ही है, लेकिन धर्म का प्रभाव तो हमारे जीवन के बाद भी है। धार्मिक कार्य से कमाया हुआ पुण्य मनुष्य की कई पीढ़ियों को तार देती हैं। समिति ने आगे जानकारी दी कि गणपति महोत्सव में दस दिन सुबह शाम आरती व भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण और समापन के दिन वृहद भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। सभी क्षेत्रवासियों से पूरे दस दिन गणेश उत्सव में आने के लिए समिति ने अनुरोध किया है। बैठक में समिति के सक्रिय सदस्य गोलू मिश्रा, पंकज सोनी, विकास मिश्रा, रोहित पाण्डेय,हर्ष सिंह,शुशान्त पाण्डेय,अमित पाण्डेय,कल्लू श्रीवास्तव,संजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad