प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।
03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में संचालित होगी। यह ट्रेन 29 सितंबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से और 30 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से रवाना होगी।
ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें दो एसी टू, छह एसी थ्री, आठ स्लीपर, चार जनरल और दो एसएलआर/डी कोच होंगे। ट्रेन मालदा टाउन से सुबह 9रू30 बजे रवाना होगी, अगले दिन 1रू55 बजे प्रयागराज और 1रू40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में यह आनंद विहार से दोपहर 3रू45 बजे रवाना होगी, अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज और रात 9रू05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू फरक्का, भागलपुर, जमालपुर, किउल, गया, डीडीयू और टूंडला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।