|  | 
मांडा प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी) अत्यंत प्राचीन मंदिर से नये मंदिर में अष्टमी पर हनुमान भक्तों ने जेसीबी से स्थानांतरित कर हनुमान जी को नये सिरे से प्रतिष्ठापित किया। इस दौरान तमाम भक्त मौजूद रहे। मंगलवार अष्टमी के दिन दोहथा गाँव के संकट मोचन हनुमत्नगर अमृत सरोवर के समीप नये मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पुराने मंदिर से जेसीबी से लाकर स्थापित की गई। विधि विधान से हुए मूर्ति स्थापना में मंगला प्रसाद सिंह, लव सिंह, अखिलेश, संतोष कुमार सिंह, अवनीश कुमार द्विवेदी, पिंटू दूबे, राकेश सोनी, सुशील शर्मा आदि तमाम भक्त मौजूद रहे। मूर्ति की स्थापना के बाद सुंदरकांड का पारायण व प्रसाद वितरण भी किया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
