प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार स्थित कोरांव ब्लाक में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कोरांव ब्लाक क्षेत्र के खजुरी खुर्द गांव में मजदूरी के नाम पर हुई धांधली की पोल खुल गई है। यहां प्रधान ने बिना काम किए ही अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भुगतान करा लिया था। बीडीओ ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
शासन का क्या है आदेश
शासन का सख्त आदेश है कि कोई भी ग्राम प्रधान, सचिव या अन्य सरकारी कर्मचारी या उनके स्वजन ग्राम पंचायत से जुड़े काम में ठेकेदारी नहीं करेगा। यहां तक कि इन्हें किसी तरह का भुगतान भी नहीं होगा। बावजूद इसके कोरांव ब्लाक के खजुरी खुर्द ग्राम पंचायत में प्रधान ने अपने व अपने स्वजन के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान करा लिया था।
बीडीओ कोरांव ने जांच कराई थी
यह धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में गई थी। इंटरलाकिंग, सामुदायिक शौचालय की सफाई हैंडपंपों की मरम्मत से लेकर अन्य कार्यों तक में यह पेमेंट कराया गया था। दैनिक जागरण ने इस मामले को उठाया था। इसके बाद बीडीओ कोरांव मनोज कुमार ने जांच के निर्देश दिए थे।
बीडीओ बोले- प्रधान व उनके स्वजन के नाम पर हुआ भुगतान
बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है। इसमें प्रधान द्वारा अपने व अपने स्वजन के नाम पर भुगतान कराने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तर से ही होती है।
