मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव में बबूल के पेड़ के साथ गिरा खंभा और बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन एवं ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव निवासी विकास सिंह पटेल पुत्र मलाधर सिंह पटेल खेतों की तरफ गया था, गांव में ही तेन्दुआ कला (बैरहना) के पास बबूल का पेड़ बिजली के तार पर गिर गया जिससे बिजली का तार और खंभा जमीन पर गिर गया। वहां खेतों की तरफ पानी भी भरा था। विकास उसी करंट की चपेट में आ गया और दस से पंद्रह मिनट वह करंट की चपेट में पानी में पड़ा रहा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर आनन-फानन में परिवार के लोग पहुंचे और अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन एवं ग्रामीण बिजली विभाग एवं वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बबूल के गिरे पेड़ को समय से हटा दिया गया होता और बिजली विभाग समय से रास्ते से बिजली का तार और खंभा हटा दिया होता तो शायद यह घटना न होती।
तीन माह पहले जून 2025 में हुई थी विकास की शादी
मृतक विकास सिंह पटेल की शादी तीन महीने पहले खीरी थाना क्षेत्र के मजरा गांव में हुई थी, सूचना उसके ससुराल में उसकी पत्नी को मिली तो वह बदहवास हो गई। उसका भी रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से गांव में मातम का माहौल है।