माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जय माँ दुर्गा सेवा समिति माण्डा खास द्वारा कई वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। माण्डा खास काली माँ चौराहे पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि- विधान से आयोजको व भक्तों द्वारा नौ दिन पूजा,अर्चना की जाती है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी की नवरात्रि के सातवें दिन सोमवार, (सप्तमी) को प्रयागराज के प्रसिद्ध शिवा जागरण ग्रुप की भक्तिमय प्रस्तुति जय माँ दुर्गा पूजा पण्डाल में होगी। और नवमी के दिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। समिति के पदाधिकारी अतुल केसरी, सत्यम केसरी, पीयूष जायसवाल, हर्ष केसरी, शिवांशु केसरी, ऋतिक केसरी, हेमंत केसरी, आकाश गुप्ता, मनीष केसरी, उज्जवल केसरी, राजू प्रजापति,आशीष केशरी व कमेटी के विशेष सहयोगी समाजसेवी विजय द्विवेदी ने सभी क्षेत्रवासियों से सप्तमी तिथि, दिन सोमवार को होने वाले भक्तिमय जागरण में शामिल होने की अपील की है।
