मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मिशन शक्ति के तहत जीआईसी सुरवांदलापुर की छात्रा शिवानी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य की कुर्सी सौंपकर प्रधानाचार्य भी आम शिक्षक की तरह रहे। प्रधानाचार्या बनी शिवानी ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
जीआईसी सुरवांदलापुर, मांडा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पीईयस ने मिशन शक्ति के तहत विद्यालय के कक्षा दस बी की छात्रा शिवानी को प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य की कुर्सी एक दिन के लिए सौंपा। प्रधानाचार्य के अनुसार शिवानी निर्भीक, होनहार और अनुशासित छात्रा है। प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठने के बाद शिवानी ने सभी छात्रों से अनुशासन में रहने की अपील की। अध्यापकों से भी शिवानी ने यह अपील की कि वे किसी भी दशा में पठन पाठन बाधित न होने दें। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को भी शिवानी ने मनोयोग से अध्ययन करने का दिशानिर्देश दिया। इस अवसर पर मांडा थाने की पुलिस, महिला दरोगा व सिपाहियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक राम बरन, डाक्टर अमित श्रीवास्तव, संग्राम, रवि शंकर विश्वकर्मा, कुशाम्भ, राकी यादव, संगीता मौर्या, संगीता सिंह के अलावा शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी मौजूद रहे।
