सिविल लाइंस पटाखा बाजार में चले लात-घूंसे, पिस्टल भी निकाली गई
प्रयागराज (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। प्रयागराज में दिवाली की रात आतिशबाजी के बाद युवकों में जमकर मारपीट हुई। खास सिविल लाइंस में यात्रिक होटल के सामने पटाखा मार्केट में जमकर लात घूंसे चले। इसके बाद एक दूसरे को दौड़ाकर पीटा गया। मारपीट, हंगामे से पटाखा बाजार में अफरातफरी मच गई। बताते है कि मारपीट के दौरान लाइसेंसी पिस्टल भी निकाली गई। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है।
दिवाली की रात आतिशबाजी के बीच एक दूसरे को दौड़ाकर पीटने की घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। कहा जा रहा है कि बाजार लगाने वाले और खरीद को आए युवकों के बीच कहासुनी के बाद बवाल मचा। पटाखा खरीदने के बाद दाम को लेकर विवाद हुआ इसके बाद मारपीट और हंगामा हो गया। एक दूसरे पर हमला कर कई युवकों को जख्मी किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बवाल करने वाले युवक निकल भागे।
