पकरी सेंवार में दो दिवसीय ‘सुरों का संगम’ का आयोजन 3 नवंबर से
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय ‘सुरों का संगम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेजा तहसील क्षेत्र के पकरी सेवार स्थित जेपी सुपर पैलेस में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं संगीत का तड़का लगाएंगी।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि आगामी सोमवार 03 नवंबर 2025 को उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव बतौर मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया जाएगा। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार मेजा नंद लाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह मंगलवार 04 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि संत प्रसाद उपाध्याय (एसीपी-मेजा) व विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल सिंह (कोतवाल-मेजा) होंगे। समारोह का आयोजन सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर शिव प्रकाश पाठक (प्रधानाचार्य श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज, सिरसा-प्रयागराज) करेंगे। समारोह में मेजा तहसील क्षेत्र के जूनियर, इंटर कॉलेजों के छात्र -छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
