मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा खास में 30 अक्तूबर को आयोजित होने वाले भरत मिलाप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में राम-भरत मिलाप की झांकियां, डीजे प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजक और पुलिस प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं। इस संदर्भ में मुख्य कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक मेजा खास बाजार स्थित शिव मंदिर पर हुई। बैठक में 30 अक्टूबर 25 को होने वाले श्रीराम -भरत मिलाप में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर चर्चा हुई। वहीं उद्घाटन और अतिथियों के स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई। मेजा खास बाजार के सभी चार वार्डों द्वारा निकाली जाने वाली चौकियों के बारे में चर्चा हुई। सभी वार्डों के अध्यक्षों से समय से चौकी निकालने का आग्रह किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि पूरे बाजार में लाइट की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। भरत मिलाप और अतिथियों के लिए मंच भी तैयार कर लिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी चौकी अपने वाहन पर ही प्रदर्शन करेंगे। जमीन पर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक मेजा दीनदयाल सिंह ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। उद्घाटन एसडीएम, एसीपी और कोतवाल संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल और पीटीएस बसहरा के डायरेक्टर डा रवि शंकर पांडेय होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता योगेश शुक्ला, कोरांव ब्लाक प्रमुख, मेजा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, विहिप नेता इंजी नित्यानंद उपाध्याय, रुचि अभिषेक तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड पप्पू उपाध्याय, देशराज सिंह, दिलावर सिंह, बाबा तिवारी, अखिलेश मिश्र, सिरसा, कोरांव सहित कई नेता, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आगमन होगा। समाचार संकलन के लिए पत्रकारों का भी आगमन होगा। बैठक में संरक्षक पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी, योगेश जायसवाल, संयोजक पंकज मोदनवाल, महामंत्री पाली केशरी, उपाध्यक्ष इंजी पवन केशरी, राजेश केशरी, गुड्डू केशरी आदि मौजूद रहे।
