Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में आठवीं के छात्र की सिर कूंच कर निर्मम हत्या, नहर में फेंका शव

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा गांव में एक नाबालिक युवक की चेहरे को ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। बुधवार सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो खलबली मच गई। पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा (धुर्रवा) गांव में पट्टीराम माईनर नहर में बुधवार की सुबह करीब 16 वर्षीय किशोर का शव मिला तो खलबली मच गई। पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मयफोर्स पहुंचे कोतवाल फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने नहर से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। उसका चेहरा ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या की गई है। शव के पास ही धान के खेत में उसकी टी शर्ट बरामद हुई, जो खून से सना है। नहर के बगल खड़ंजे पर खून से सना ईंट और गिरे सूखा खून से प्रतीत हो रहा है कि हत्या लगभग एक दिन पहले की गई है। भारी संख्या में जुटी ग्रामीणों की भीड़ शव की पहचान नहीं कर पाई। सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की शिनाख्त फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत कनौजा गांव निवासी मोहम्मद हसनैन (16) पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई। घटना से घर में कोहरा मच गया है। उधर फूलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हसनैन दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। गांव के ही परिषदीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता मुंबई में रहकर सैलून का काम करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad