मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। यह दौड़ मेजा पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मेजा, एसपी उपाध्याय ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के गठन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस आयोजन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सहायक पुलिस आयुक्त एसपी उपाध्याय और थाना प्रभारी मेजा दीनदयाल सिंह भी शामिल रहे। स्थानीय पुलिस बल ने भी इस एकता दौड़ में सक्रिय भागीदारी की।

