ऊर्जा, पर्यावरण और उत्कृष्टता का उत्सव, परिसर में एकता और सौहार्द का संदेश प्रसारित किया
शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली ने 7 नवंबर को शक्तिनगर, सोनभद्र में अपना 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। यह अवसर संगठन की उपलब्धियों के साथ-साथ सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
समारोह की शुरुआत एक व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों, वनिता समाज, सीआईएसएफ और संविदा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल “हरित एनटीपीसी, स्वच्छ भारत” के संकल्प को सशक्त करती है।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रशासनिक भवन पार्क में हुआ, जहां कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। इसके उपरांत, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया।
एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का संदेश लाइब्रेरी सभागार, प्रशासनिक भवन और एम.टी.पी. सभागार से सीधा प्रसारित हुआ, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सुना।
सेवा भवन पार्क में संदीप नायक द्वारा केक काटने और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाने के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस क्षण ने परिसर में एकता और सौहार्द का संदेश प्रसारित किया।
अपने संबोधन में नायक ने कहा कि “एनटीपीसी सिंगरौली हमारे संगठन की गौरवशाली परंपरा का आधारस्तंभ है। यह केवल विद्युत उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का प्रेरक स्रोत है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें न केवल ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी रहना है, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक समरसता और नवाचार की भावना से भी नेतृत्व करना है। हर कर्मचारी, संविदा कर्मी और परिवारजन इस यात्रा के सच्चे भागीदार हैं।” नायक ने सभी को दक्षता, टीम भावना और हरित सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
