मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लॉक संसाधन केंद्र मेजा प्रयागराज में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच तथा पावर इंजन सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भदाता रमेंद्र कुमार सक्सेना तथा आभा रानी श्रीवास्तव ने विद्यालय के सुगमकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में कुल 49 सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी मेजा श्री कैलाश सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई । खंड शिक्षा अधिकारी मेजा ने कहां मीना मंच पावर एंजल जैसी योजनाएं छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का सरल माध्यम है। सभी सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें एवं आने वाली समस्याओं को हमें या संदर्भदाताओं से परामर्श लेकर सम्यक निस्तारण भी करेंगें। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में बीना सिंह ,विनीता,सुनील कुमार पाण्डेय,सुपर्णा बटव्याल ,ज्योति शर्मा,शिवनंदिनी पाण्डेय,दिनेश चंद्र राव ,विवेकानंद पाण्डेय, यामवांत सिंह आदि सुगमकर्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला बी आर सी प्रभारी रोहित त्रिपाठी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
