पुलिस ने ‘मिशन शक्ति’ और यातायात माह के तहत की कार्रवाई
सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम तक ष्मिशन शक्ति और ष्यातायात माहष् के तहत एक व्यापक चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 585 वाहनों का चालान किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारीदृमिशन शक्ति) के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना था।
देर शाम तक चले इस अभियान के तहत विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान किए गए। इनमें काली फिल्म के लिए 3, गलत नंबर प्लेट के लिए 8 और ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए 3 चालान शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने और प्रेशर हॉर्न के उपयोग सहित अन्य धाराओं में 571 चालान किए गए।
यातायात पुलिस टीम ने आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया। सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए।
क्षेत्राधिकार यातायात डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने और सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं तथा दूसरों को भी जागरूक करने को कहा
