मंच पर चढ़कर धक्का-मुक्की की; सुरेश रैना के साथ निकल गईं एक्ट्रेस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। लोग कंगना के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए मंच पर चढ़ने लगे। अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी और अफरातफरी मच गई।
आयोजकों ने बेकाबू भीड़ को संभालने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। लगातार बढ़ती भीड़ से कंगना असहज हो गईं और क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकल गईं। दोनों सेलिब्रिटी प्रयाग उत्थान समिति के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे। सुरेश रैना और कंगना ने काला चश्मा लगाकर एंट्री की तो लोगों ने तालियां बजाकर और हूटिंग कर उनका स्वागत किया। प्रयाग उत्थान समिति अब तक 236 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-संरक्षण की जिम्मेदारी उठा चुकी है। आगे अपने दायरे को और बढ़ाने की तैयारी में है। इसी क्रम में आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई।
कंगना बोलीं- ज्यादा से ज्यादा लोग इस समिति से जुड़ें
कंगना ने कहा- प्रयाग उत्थान समिति के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मैं गर्वित हूं। समाज सेवा के जो भी काम हो रहे हैं, समिति के इन कामों के लिए हम उन्हें आभार व्यक्त करने आए हैं। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें। जो भी समिति को कर्मदान दें, समाज का कल्याण होगा। इसी भाव से हम यहां आए हैं।
स्टेज पर सम्मान पाने वालों की अचानक भीड़ पहुंची
स्टेज पर सम्मान पाने वालों की भारी भीड़ के बीच कंगना रनोट और सुरेश रैना असहज नजर आए। बार-बार भीड़ के बीच अपनी जगह संभालने की कोशिश करते सुरेश रैना भी परेशान रहे।
सुरक्षा जवानों ने घेरा बनाकर कंगना और रैना को बाहर निकाला
कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ और अफरातफरी के बीच सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत कदम उठाया। कंगना रनोट और सुरेश रैना के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। भीड़ के लगातार बढ़ते दबाव और धक्का-मुक्की के कारण दोनों सेलिब्रिटी असहज हो गए थे।
स्टेज पर भीड़ बढ़ी तो कंगना और सुरेश कार्यक्रम छोड़कर चले गए
स्टेज पर अचानक अधिक भीड़ पहुंच गई थी। जिससे अफ़रातफ़री का माहौल हो गया। इसी वजह से दोनों सेलिब्रिटी स्टेज से उतरे और बीच कार्यक्रम में छोड़ कर चले गए। इस दौरान कई लोगों से धक्का मुक्की हुई। भीड़, अफरातफरी, समर्थकों की आवाजाही की वजह से कंगना रनोट असहज हुईं। इसके बाद वह निकल गईं। सुरेश रैना भी पीछे से निकल गए।
कंगना बोलीं- सुरेश रैना देश का गर्व हैं
कंगना रनौत ने सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे साथ मेरा नेफ्यू था। बार-बार रास्ते में पूछ रहा था कि क्या यहीं क्रिकेटर आयेंगे? साथ ही तारीफ करते हुए कहा कि देश का गर्व हैं, जो वर्ल्ड कप जीत कर लाए। इस दौरान एक बच्ची ने कंगना को पेटिंग गिफ्ट की।
प्रयाग उत्थान समिति का डिजिटल सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में हिमाचल की मंडी से ठश्रच् सांसद कंगना रनोट पहुंची। लोगों ने उनका स्वागत किया।
