प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में फाफामऊ थाना क्षेत्र के शांतिपुरम में गुरूवार की रात करीब 8 बजे पुलिस ने नकली घरेलू सामान बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है। नवजीवन हॉस्पिटल के सामने सेक्टर । में चल रही थी।
इस फर्जी फैक्ट्री में नामी कंपनियों के उत्पादों की नकल कर उन्हें असली पैकिंग में बेचा जा रहा था। मौके से पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये का तैयार माल और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। साथ ही प्रोडक्ट की पैकिंग और बनाने वाले कच्चे माल को भी पकड़ा है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी पंकज केसरवानी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शांतिपुरम सेक्टर-1 में एक घर के अंदर लंबे समय से नकली घरेलू सामान तैयार किया जा रहा है। फैक्ट्री में हार्पिक, देशी घी, मैगी मसाला, तेल, साबुन, इनो, निरमा, शैम्पू, गुटखा, मसाले और अन्य घरेलू सामानों के नकली प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में तैयार किए जा रहे थे
असली जैसी पैकिंग से धोखा देते थे
आरोपी फैक्ट्री में नकली प्रोडक्ट बनाकर उन पर मशहूर ब्रांड्स की असली जैसी पैकिंग चढ़ा देता था, जिससे कोई भी उपभोक्ता आसानी से धोखा खा सकता था। ये सामान प्रयागराज सहित आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ हो सकता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के नकली घरेलू उत्पाद, पैकिंग मशीन, खाली डिब्बे, बोतलें, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और स्टिकर बरामद किए हैं। पुलिस ने इस धंधे से जुड़ी सप्लाई चेन की जांच शुरू कर दी है।
