हनुमानगंज, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। तिलक महाविद्यालय इंटर कॉलेज कोटवा प्रयागराज में एनसीसी के कैडेटो ने एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह को शास्त्र सलामी दी गई ।इस अवसर पर कैडेटों ने रैली मार्च, लघु नाटिका एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य किया ।मुख्य अतीत के रूप में पधारे मेजर विमल कुमार उत्तम ने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है ।देश को जब भी आवश्यकता हुई एनसीसी ने अपनी अहम भूमिका निभायी।ए एन ओ कैप्टन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सशस्त्रबल सेवाओं में कैडेटों को भेजना मुख्य उद्देश्य है एवं कैडेटो को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना एनसीसी का उद्देश्य है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर जयशंकर सिंह ने कहा की की एनसीसी अनुशासन सिखाती है। कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया ।इस अवसर पर जावेद अख्तर ,डा० अभिषेक मिश्रा,अरविंद यादव ,प्रभात कुमार ,संदीप कुमार चौधरी, अनिल कुमार, उमलेश कुमार चौरसिया, तनूजा त्रिपाठी, अनुसूया सिंह ,इंद्रभान पटेल,आकाश बरनवाल, सुरेंद्र द्विवेदी,सुधाकर सिंह,धनंजय, शिवमणी,मधुकर,सूर्यमणी,शैलेश सिंह उपस्थित रहे।
