Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, ड्यूटी पर जाने के दौरान हादसा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  प्रयागराज में सेना के ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। स्कूटी फिसलकर सड़क पर गिर गई। युवती भी सिर के बल पर गिर पड़ी। इस दौरान ट्रक का पहिया युवती के सिर के ऊपर से निकल गया। सिर पूरी तरह से सड़क पर चिपक गया। युवती सड़क पर ही करीब 15 मिनट तक तड़पती रही। फिर दम तोड़ दिया।
sv news

आसपास के लोगों ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को थाने भिजवाया। सूचना के बाद सेना के अफसर और जवान भी थाने पहुंच गए हैं। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।
हादसा मंगलवार सुबह 11.20 बजे ममफोर्डगंज के त्रिपाठी चौराहे के पास हुआ। युवती की पहचान 22 साल की आस्था कुमारी के रूप में हुई। वह एजी ऑफिस में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थी। वह कोलेनगंज इलाके की रहने वाली थी।
सूचना पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। युवती के पिता शिवचरन और चाचा अजय ने बताया- बेटी आस्था करीब 11 बजे कोलेनगंज से ऑफिस के लिए निकली थी। वह स्कूटी से आगे चल रही थी, तभी सेना का ट्रक पीछे से आया और युवती को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती स्कूटी लेकर ट्रक के बाएं साइड से निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक कुत्ता आ गया। स्कूटी बेकाबू होकर फिसल गई। आस्था सड़क पर गिरी और ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। उसका सिर कुचल गया।
पिता मार्बल लगाने काम का करते हैं
युवती आस्था के पिता शिवचरन मार्बल लगाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया- बेटी की करीब 15 से 20 दिन पहले ही संविदा पर एजी ऑफिस में नौकरी लगी थी। वह लॉ की भी पढ़ाई कर रही थी। बेटा नितिन बड़ा है। वह प्राइवेट जॉब करता है। 
एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया-शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad