50 वर्ष आयु वर्ग में मिर्जापुर का नाम रोशन किया, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश की एथलीट नीलू मिश्रा ने 23वीं एशिया मास्टर्स एक्वेटिक चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 वर्ष आयु वर्ग की पोलवाल्ट स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह चौंपियनशिप 5 से 9 नवंबर तक चल रही है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एशिया के 28 देशों से लगभग 6000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नीलू मिश्रा की यह उपलब्धि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। नीलू मिश्रा वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर मिर्ज़ापुर के सीखड़ ब्लॉक में कार्यरत हैं। वह वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में नियमित अभ्यास करती हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर विभागीय सहयोगियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
