मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के विकास भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेला महिला उद्यमियों के लिए सहायक सिद्ध हुआ। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में लगे इस मेले में 26.63 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। इस दौरान श्लोकल फॉर वोकलश् अभियान पर विशेष जोर दिया गया।
मेले के समापन समारोह में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मंडलायुक्त राजेश प्रकाश, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आर्थिक मजबूती के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना और बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा दोहराई कि हर घर में स्वदेशी वस्तुएं होनी चाहिए। विधायक ने सरस मेले को ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया, जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद देश की प्रगति का प्रतीक हैं।
मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि जब समाज की महिलाएं आत्मनिर्भर और विकसित होंगी, तभी भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाएं अब श्लक्ष्मीश् के रूप में घर-घर आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन रही हैं।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जानकारी दी कि एनआरएलएम के सहयोग से गठित स्वयं सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं गुणवत्तापूर्ण बनारसी साड़ियां तैयार कर रही हैं, जो बाजार में सस्ती और आकर्षक हैं। उनके उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिए नए डिजाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इन साड़ियों को ष्विंध्य साड़ीष् के नाम से एक विशिष्ट पहचान मिल सके।
चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल ने लोगों से स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उपायुक्त एनआरएलएम ने बताया कि इस मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों के अतिरिक्त उद्योग, खादी, कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभागों के भी स्टॉल लगाए गए थे। तीन दिनों के दौरान मेले में कुल 26,63,850 रुपये की बिक्री दर्ज की गई।
समापन अवसर पर लोकगायक अमरनाथ शुक्ला एंड पार्टी और पतालू यादव एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।
