कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान पथरताल नहर पुलिया के पास से थाना स्थानीय से संबंधित गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त तमसील (35) पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर उ0प्र0 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
शुक्रवार को थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी, उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति कोरांव की तरफ से देवघाट की तरफ पैदल जाता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर की पुलिया के पास रुकवाकर उक्त व्यक्ति को चेक करने का प्रयास किया गया तो वह ग्राम बरनपुर की तरफ नहर की पटरी पर भागने लगा । पुलिस टीम को संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया, स्वयं को घिरता हुआ देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया । इतने में ही उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दूसरे फायर का प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमे संदिग्ध व्यक्ति के दाहिनी पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया । घायल संदिग्ध व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम तमसील पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर बताया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त तमसील उपरोक्त ने बताया कि मेरे ऊपर थाना कोरांव में गोकशी का एक मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम व 325 बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट लिखा हुआ है जिसकी पैरवी हेतु मैं प्रयागराज में आया था।
प्र0नि0 राकेश कुमार वर्मा, उ0नि0 आशीष कुमार यादव, उ0नि0 दीपक राजपूत, उ0नि0 सुमित आनन्द, हे0का0 अवधेश सिंह, का0 आशीष यादव, का0 धीरज कुमार पटेल उपस्थित रहे।
