प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को तहसील दिवस मेजा में प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शिरकत करेंगे। तहसील दिवस पर उपस्थित फरियादियों की समस्या को सुनेंगे और उन्हें न्याय दिलाने की महती भूमिका निभायेंगे। मेजा तहसील को दो दिनों से सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है। तहसील दिवस के दौरान सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारीयों को उपस्थित रहने का फरमान एसडीएम द्वारा जारी किया गया है।
