प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार ने शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
सिविल लाइंस क्षेत्र में हुए इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कमिश्नर ने वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उन्होंने बेवजह सड़क पर खड़े लोगों और बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को फटकार लगाई, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
इस दौरान एडिशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा और डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य भी मौजूद रहे।

