कॉलोनी के लोगो से मिलकर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी
प्रयागराज (राजेश ंिसह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित कराये जाने हेतु कराये जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत तहसील सदर के विधान सभा-262 इलाहाबाद उत्तर क्षेत्रान्तर्गत मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज पहुँच कर लोगो को वितरित किए गए फॉर्म एवं बुक ए काल विद सहित अन्य के बारे में जानकारी ली और कॉलोनी के लोगो से मिलकर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया से अवगत भी कराया। ज़िलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ से इन्यूमिरेशन फॉर्म के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोगो को कितने फॉर्म भरने हैं और किस प्रकार भरना है और फत् कोड के माध्यम से किस प्रकार ऑनलाइन फिल किया जा सकता है के बारे में लोगो को जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि बीएलओ शवा सिद्दीकी, भाग संख्या-29, द्वारा मेंहदौरी के श्री अनवर नईम पुत्र नईम उद्दीन, अख्तर नईम पुत्र नईम उद्दीन, दानिश पुत्र फजर नईम, शना अनवर पुत्री अनवर नईम एवं फरहान सिद्दीकी पत्नी जफर नईम सिद्दीकी को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं बुक ए काल विद आदि की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण एवं बुक ए काल विद आदि के कार्यों के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित बीएलओ से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी भी दी ।
उल्लेखनीय है कि एसआईआर एक केंद्रित, समयबद्ध घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन प्रक्रिया है, जो प्रमुख चुनावों से पहले मतदाता सूचियां को अद्यतन और सही करने के लिए बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा संचालित की जाती है। एसआईआर नए पंजीकरण, विलोपन और संशोधन की अनुमति देकर यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता सूची सटीक, समावेशी और विसंगतियों से मुक्त हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरी उपस्थित रहे।
