पव्वा पीकर 60 साल के शख्स ने तीन घंटे छकाया, कहा मैं गांधी हूं
प्रयागराज (राजेश सिंह)। 60 साल के एक शराबी ने पुलिस को तीन घंटे तक खूब छकाया। कई पव्वा पीने के बाद माता प्रसाद निषाद नाम का शख्स बिजली की हाईटेंशन लाइन के 175 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ गया। फिर जोर जोर चिल्लाने लगा मैं गांधी हूं। कूद जाऊंआ। सुधर जाओ, खनन चालू कराओ। वह चीख चीख कर मत्स्य विभाग के अधिकारियों को बुरा भला कहने लगा।
उसकी इस हरकत से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी पहुंच गए। हर कोई उसका वीडियो बनाने लगा। लोगों ने समझाया लेकिन वह नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। अंत में हाईटेंशन लाइन को बंद कराया गया। पुलिस ने डराया, लोगों ने समझाया तब वह नीचे आया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद घरवालों के साथ भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में भी वह कुछ नहीं बता सका। अत्याधिक नशे में रहने की वजह से पूछताछ नहीं हो सकी। मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के बीकर गांव का है। सोमवार शाम माता प्रसाद निषाद ने बिजली के विशाल खंभे पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। कभी वह एक हाथ से खंभा पकड़ लटक जाता। लोग नीचे से चिल्लाते तो हंसता।
कोई उसे शोले का धमेंद्र करने लगा तो वह बोला मैं गांधी हूं। तुम सब पागल हो। पुलिस को बुलाओ, खनन शुरू कराओ। मछली भी नहीं पकड़ने देते। इसी प्रकार वह अटपटी बातें करता रहा। भारी भीड़ जुटी तो पुलिस पहुंची। उसे समझाया जाने लगा। पुलिस ने गांव के युवकों को ऊपर चढ़ाने की कोशिश की तो वह कूदने की धमकी देने लगा। करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद वह नीचे आया।
बीकर गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि शराब के नशे में धुत वह अक्सर ऐसी हरकतें करने लगता है। घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराने के बाद उसे उतारा गया। उसकी इस हरकत से सभी परेशान रहे। परिवार वालों को बुलाकर उसे भेज दिया गया है।
