Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों का मददगार गिरफ्तार

sv news


बरेली जेल में अपनी आईडी पर माफिया अशरफ से मिलवाया था

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के प्रयागराज में रहने वाले मददगार को एसटीएफ प्रयागराज ने गिरफ्तार किया है। अफसार अहमद नाम का यह आरोपी शूटर गुड्‌डू मुस्लिम, साबिर व अरमान को अपनी आईडी पर फर्जी तरीके से बरेली जेल में ले जाकर अतीक के भाई अशरफ से मिलवाता था। एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी, जिसने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया।

पूरामुफ्ती का रहने वाला

एसटीएफ की गिरफ्त में आया अफसार सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती का रहने वाला है। उसे एसटीएफ ने सुबह 06.45 बजे सपना स्टैण्ड के सामने कालका रोड थाना अमर कालोनी जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया।

एसटीएफ अफसरों ने बताया कि एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी राय, प्रभंजन पांडेय को सूचना मिली थी कि बरेली के बिथरी चौनपुर थाने में 2023 में दर्ज मुकदमे में फरार युवक, जिस पर 50,000 का इनाम भी है, दिल्ली में कहीं छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर टीम ने सपना स्टैण्ड के सामने कालका रोड थाना अमर कालोनी जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में क्या बताया...

अफसार ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद प्रयागराज का मूल निवासी है। माफिया अशरफ के बरेली कारागार में बंद रहने के दौरान वह उससे मिलने जाता था। साथ ही अपनी ही आईडी पर अजहर, लल्लागद्दी. गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान आदि को भी साथ ले जाकर अशरफ से जेल में मुलाकात कराता था। बरेली जेल में रहने के दौरान अशरफ मिलाई के समय ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न गवाहों की हत्या और उन्हें डराने व धमकाने की योजना तैयार कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाता था।

बिथरी चौनपुर थाने में हुई थी एफआईआर

बरेली जेल में फर्जी तरीके से लोगों को अशरफ से मिलवाने के मामले में बिथरी चौनपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। इसमें वह भी आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से ही वह भाग निकला था। छिपकर दिल्ली में रह रहा था। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि अफसार को बरेली पुलिस को सौंप दिया गया है। उसके खिलाफ कौशाम्बी के कोखराज थाने में भी मुकदमा दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad