प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ला)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मानसरोवर सिनेमा हॉल में आज 14 दिसम्बर दोपहर के पहले शो में कुछ पूज्य संतों का स्वागत करते हुए , पत्रकार बंधुओं के साथ अखंडा 2 पिक्चर दिखाई गई,। फिल्म में प्रयागराज के महाकुंभ का दृश्य दिखाई पड़ा जिसमें एक महामारी के तहत वायरस फैल जाता है , जिससे बहुत सारे लोगों की मृत्यु होना शुरू हो जाती है और भगवान पर विश्वास कम होना शुरू हो जाता है, वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए भारत के सभी डॉक्टर सक्रिय हो जाते हैं, किंतु विरोधी देश और नकारात्मक शक्तियां उसका विरोध करके वैक्सीन को बने नहीं देती हैं, और बनने के बाद वह सही जगह तक नहीं पहुंच पाती उसे नष्ट करने का पूरा प्रयास किया जाता है, तब तब धर्म की रक्षा के लिए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए मानवता की रक्षा के लिए हिमालय की कंदराओं से वर्षों से तपस्या कर रहे केदारनाथ मंदिर से फिल्म के हीरो अखंडा धरती पर आकर नकारात्मक शक्तियों, विरोधी देश के आक्रमण को दूर करके समाज तक वैक्सीन पहुंच कर मानवता की रक्षा करते हुए धर्म की स्थापना करते हैं। भारत की भूमि पर भगवान की मान्यता और उनकी शक्तियों के बारे में जान समुदायों को बताने समझने दिखाने के लिए ही अखंडा 2 फिल्म में सनातन धर्म कोई भारत का सबसे बड़ा धर्म बताया गया और मानवता की रक्षा के लिए उठाया गया हर कदम शिव के समान शाश्वत ही बताया गया यही अखंडा 2 का संदेश है , फिल्म में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम भी बहुत बेहतर ढंग से दिखाया गया है। युद्ध का अंत हीरो अखण्डा के द्वारा बेहद रोमांचक एक्शन सीन के द्वारा विपक्षी अत्याधुनिक हथियारों से लैस सैनिकों का वध साधु वेश धारी एक धर्मात्मा के द्वारा किया जाता है।
फिल्म भारत के सीमावर्ती एरिया के हिमालय क्षेत्रों में बहुत सुंदर दृश्यों को साथ शूट की गई है। बहुत ही बेहतर और परिवार सहित देखने योग्य बेहतर, एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स वाली धर्म आधारित राष्ट्रप्रेमी फिल्म है। बृजेश श्रीवास्तव मैनेजर - मानसरोवर सिनेमा हॉल, प्रयागराज ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से समाज विरोधी, धर्म विरोधी और नकारात्मक ताकतों को खत्म करके सनातन धर्म भगवान आस्था और ईश्वर की स्थापना करने वाले साधु संतों के द्वारा समाज की रक्षा के लिए किए जाने वाले धर्म यज्ञ ,पूजा, मंत्रोच्चारण की शक्तियों में पूरा विश्वास फिल्म दिखाया गया है।
