ग्रामीण क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। जनपद के हंडिया क्षेत्र के धनूपुर विकास खण्ड के भूसलपुर गांव में 52वें सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चौंपियनशिप जोन डी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया जहां पर कई जनपदों से कबड्डी की महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चौंपियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सैफुल अब्बास द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। बता दे कि भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास को आयोजक मंडल द्वारा गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर उनका माला पहनाकर शाल एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सैफुल अब्बास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है आयोजक मंडल द्वारा जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है वह अत्यंत ही काबिले तारीफ है। कहा कि बेटियां आज के दौर में किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है उन्हें सही दिशा देकर उनके उज्जवल भविष्य को संवारने की आवश्यकता है जिसके बल पर वे ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं अपने जनपद से लेकर के देश और विदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं। इस दौरान भाजपा नेता सैफुल अब्बास द्वारा महिला खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया जिसके दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया। वहीं खिलाड़ियों द्वारा भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास का माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया। उद्घाटन मैच प्रतापगढ़ एवं कौशांबी के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जहां पर मुकाबला बहुत ही रोचक रहा। आयोजक खेल प्रशिक्षक रविंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी के प्रति आभार जताया गया। इस मौके पर रविंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार पांडेय, नूरैंन अहमद गुड्डू, मनोज कुमार बिंद, विजय सिंह, विजयनाथ बिन्द, मोहम्मद इमरान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
