प्रयागराज (राजेश सिंह)। पड़िला स्थित भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप वर्तमान में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संचालित हो रहा है। इस महत्वाकांक्षी शिविर का कुशल नेतृत्व 17वीं बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है, जिनके नेतृत्व में यह शिविर साहसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रेरणा और संस्कारों का जीवंत केंद्र बन गया है।शिविर के समग्र नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल का सशक्त मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, जिन्होंने इस पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का उद्घाटन भी किया था।
इस कैंप में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स सहभागिता कर रहे हैं। चौथे दिन जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सीएमपी डिग्री कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज एवं एस.एस. खन्ना डिग्री कॉलेज की कैडेट्स ने साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में निडरता, निर्णय क्षमता और आत्मनिर्भरता का विकास करना है, जिसे लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह के अनुशासित एवं प्रेरक नेतृत्व में प्रभावी रूप से साकार किया जा रहा है।
इसी क्रम में शिविर के दौरान एक अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब एनसीसी कैडेट सृष्टि सिंह ने अपनी माता प्रतिभा सिंह के साथ एक साथ पैरासेलिंग कर आकाश में उड़ान भरी। उल्लेखनीय है कि प्रतिभा सिंह स्वयं पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं और वर्तमान में ब्लॉक कोरांव में शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं। मां-बेटी की इस संयुक्त उड़ान ने उपस्थित कैडेट्स, प्रशिक्षकों और दर्शकों को तालियों की गूंज के साथ भावविभोर कर दिया। यह दृश्य केवल पारिवारिक स्नेह का ही नहीं, बल्कि इस सशक्त संदेश का प्रतीक बना कि एनसीसी का प्रशिक्षण पीढ़ियों को जोड़ता है और साहस, अनुशासन व राष्ट्रसेवा की भावना को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक निरंतर प्रवाहित करता है।पूर्व एनसीसी कैडेट एवं रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के डा.सुशील सिंह ने भी इस महत्वपूर्ण एडवेंचर गतिविधि में सहभागिता कर कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया। इसके अतिरिक्त 6 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी प्रवीण कुमार एस एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा ने शिविर में उपस्थित होकर व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर पर चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी के एएनओ ले. सुनील कुमार, एस.एस. खन्ना कॉलेज की सीटीओ स्तुति राय, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की जीसीआई प्रिया मिश्रा, 17 यूपी बटालियन की जीसीआई पूनम यादव सहित समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था का तकनीकी सहयोग और समर्पण इस आयोजन की सफलता का मजबूत आधार बना।
एन सी सी ग्रुप मुख्यालय के नेतृत्व में संचालित यह पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का मंच है, बल्कि यह एनसीसी के मूल मंत्र—अनुशासन, चरित्र और राष्ट्रसेवा—को जीवंत रूप देने वाला एक प्रेरक अभियान भी सिद्ध हो रहा है।
