Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अभिनेता गोविंदा पहुंचे संगम नगरी, मां गंगा का किया दर्शन-पूजन

sv news

प्रयागराज  (राजेश सिंह)। संगम नगरी में माघ मेला लगा हो, करोड़ों श्रद्धालुओं का समागम हो और-, मां गंगा का तट हो तो आस्था बरबस हिलोर मारने लगती है। माघ मेला की भव्यता से लाखों-करोड़ों आस्थावानों के साथ ही नेता और अभिनेता भी यहां खिंचे चले आते हैं। वसंत पंचमी पर संगम नगरी में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा भी पहुंचे और माघ मेला की अलौकिक छटा देखी।

संगम नगरी की आभा देख अभिभूत हुए गोविंदा 

माघ मेला के चौथे प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ फाफामऊ गंगा घाट तक गए। संगम लाल ने बताया कि गोविंदा ने स्नान नहीं किया लेकिन दर्शन-पूजन किया। माघ मेला की अलौकिक छटा देखकर वह अभीभूत हो गए। एक स्थान पर करोड़ों श्रद्धावान लोगों को देखना उनके लिए अनोखा अनुभव था।

एक झलक पाने को लोग आतुर रहे 

फाफामऊ गंगा घाट पर गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद गोविंदा प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों को जब उनके आने की जानकारी हुई तो गोविंदा की एक झलक पाने को सब आतुर दिखे। हालांकि गोविंदा ने मुस्कुराट के साथ सभी का अभिवादन किया। 

बोले- माघ मेला की व्यवस्था न भूतो न भविष्यत 

प्रयागराज से प्रतापगढ़ पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कहा कि प्रयागराज के माघ मेले में ऐसी व्यवस्था सरकार ने की है कि जो न भूतों न भविष्यत होगी। मोदी योगी के शासनकाल में माघ मेले में बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। वह कटरा मेदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव और मैरिज हॉल का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे।

मां की कृपा से प्रयागराज पहुंचे

इसके पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माई की कृपा रही कि वह भी प्रयागराज में मां गंगा का दर्शन-पूजन किया। बोले कि आज धर्म की जय जय हो रही है। मां प्रताप वासनिक शीतला देवी के आशीर्वाद से वह यहां पहुंचे हैं।

बोले- पूरा उत्तर प्रदेश उनका ननिहाल है

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पट्टी का ढकवा ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश उनका ननिहाल है। प्रतापगढ़ और यहां के लोग मुझे बहुत अच्छे लगे। अपने बेटे को फिल्म लाइन में उतरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आप लोग मां से प्रार्थना करिए । मा चाहेंगी तो वह जरूर फिल्म में उतरेगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता उनके भाई दिनेश गुप्ता, संगम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad