Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जी. श्रीनिवास राव मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के नए सीईओ. पदभार किया ग्रहण

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और कार्यकारी निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने आज 05-01-26 को मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

विविध परियोजनाओं में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व अनुभव और व्यापक विशेषज्ञता के साथ, श्री जी. श्रीनिवास राव कंपनी को विकास एवं प्रगति के अगले चरण की ओर अग्रसर करेंगे। जी. श्रीनिवास राव, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से यांत्रिक अभियंता हैं। उन्होंने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (ईटी) के 14वें बैच के रूप में सेवा प्रारंभ की। उन्होंने रामागुंडम में ऑपरेशन तथा पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन समूह विभाग में कार्य किया। इसके पश्चात उन्होंने कुडगी में पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन समूह विभाग में कार्य किया और फिर कहलगांव में ऑपरेशन विभाग में कार्य  किया। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली स्थित सीसी-स्कोप में ऑपरेशन सर्विसेज दृ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स विभाग तथा नोएडा स्थित सीसी-ईओसी में ऑपरेशन सर्विसेज दृ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स विभाग में भी कार्य किया। एमयूएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पूर्व, जी. श्रीनिवास राव एनटीपीसी बाढ़ में परियोजना प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। एनटीपीसी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर उनके व्यापक एवं विविध अनुभव ने उनके द्वारा संभाले गए दायित्वों और उनके नेतृत्व में संचालित परियोजनाओं को उल्लेखनीय रूप से सशक्त बनाया है।

वर्तमान में एमयूएनपीएल मेजा में 2×660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयाँ संचालित हैं। इसके साथ ही मेजा में द्वितीय चरण के अंतर्गत 3×800 मेगावाट क्षमता की इकाइयाँ तथा ओबरा और अनपरा में प्रत्येक स्थान पर 2×800 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएँ प्रस्तावित हैं। श्री जी. श्रीनिवास राव के सक्षम नेतृत्व में एमयूएनपीएल मेजा निश्चित रूप से सफलता के नए शिखर प्राप्त करेगा और नए मील के पत्थरों की ओर अग्रसर होगा। उनके मार्गदर्शन में एमयूएनपीएल की पूरी टीम को पूर्ण विश्वास है कि परियोजनाएँ न केवल अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगी, बल्कि अपेक्षाओं से भी आगे बढ़कर सफलता के नए मानक स्थापित करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad