प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र में भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकपुर बिसानी गांव के राम सिंह के दो लड़के हैं। बड़े लड़के मुकेश पटेल छोटे मुकुंद प्रताप पटेल। बड़े लड़के की शादी हो चुकी है, छोटे लड़के और लड़कियों की शादी अभी नहीं हुई है। बड़ा लड़का मुकेश अपने पिता से अपने पत्नी को लेकर अलग जीवनी यापन करता है। पिताजी ने सबको कमाने खाने के लिए जमीन का कुछ भाग मुकेश को दे दिया है। कुछ दिनों से मुकेश अपने पिता से अपने हिस्से की संपूर्ण जमीन मांग रहा है। पिता द्वारा और बच्चों की शादी के उपरांत जमीन का बंटवारा करने के बाद कहीं जा रही थी, इस बात से नाराज होकर मुकेश ने शनिवार को 3:00 बजे जमीन के हिस्से को लेकर अपने छोटे भाई मुकुंद से वाद विवाद करने लगा। इसी बीच मुकेश ने तमंचे से मुकुंद को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गोली चलते ही मुकेश जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। शोर सुनकर गांव वाले दौड़े तो मुकेश तमंचा लहराते हुए भी फरार हो गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना पंकज अवस्थी से बात करने पर बताया कि जमीन के हिस्सेदारी को लेकर पिता राम सिंह पटेल से कुछ दिनों से वाद विवाद चल रहा था। आज मुकेश द्वारा जमीन के हिस्सेदारी को लेकर अपने छोटे भाई को गोली मार दी गई है। गोली मुकुंद प्रताप के कंधे को छुटे हुए निकल गई। गले और चेहरे पर गोली के छर्रे लगे है जो खतरे से बाहर है। जिसका इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा आरोपी फरार है तलाश की जा रही।
