नई दिल्ली। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पूरी दुनिया की नजरें राजधानी दिल्ली पर हैं। इसी बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी दोनों देशों के रिश्तों पर बात करते हुए खास संदेश भेजा है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि भारत-चीन एक अच्छे पड़ोसी, दोस्त और पार्टनर्स हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को संदेश भेजते हुए कहा कि भारत-चीन की दोस्ती ष्ड्रैगन और हाथी का टैंगोष् है। ये एक चीनी लोकोक्ति है, जो दो परमाणु संपन्न देशों के बीच अच्छे रिश्तों को दर्शाने के लिए इस्तेमाल होता है।
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत-चीन के रिश्तों में काफी सुधार आया है। इससे दुनिया में शांति और समृद्धि स्थापित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा-हमारा मानना है कि भारत और चीन के लिए अच्छे पड़ोसी, दोस्त और पार्टनर्स बने रहना ही एक बेहतर विकल्प है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि दोनों देश अच्छे और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
भारत-चीन के रिश्ते
बता दें कि ट्रंप के टैरिफ के बीच पिछले कुछ समय में भारत और चीन के संबंधों में सुधार आया है। अक्टूबर 2024 में कजान में आयोजितब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात देखने को मिली थी। 2025 में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं।
