प्रयागराज (राजेश सिंह)। चयनित हज यात्रियों को अब अपनी उड़ान स्वयं बुक करने की सुविधा दी गई है। जो 29 जनवरी से तीन फरवरी तक के लिए उपलब्ध रहेगी। उड़ान बुकिंग सीटों की उपलब्धता और विमान की क्षमता पर निर्भर करेगी।
एक बार बुकिंग हो जाने के बाद यात्रा तिथि या उड़ान में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा। बुकिंग की अवधि समाप्त होने के बाद, जो हज यात्री स्वयं बुकिंग नहीं कर पाएंगे, उनकी उड़ान बुकिंग हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा सीट उपलब्धता के आधार पर की जाएगी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के सचिव व कार्यपाल अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेल्फ फ्लाइट बुकिंग सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत हज यात्री अपने व्यक्तिगत लाग इन से हज कमेटी की वेबसाइट ींरबवउउपजजमम.हवअ.पद या हज सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से अपनी इच्छानुसार उड़ान बुक कर सकते हैं।
यह सुविधा पूरी तरह वैकल्पिक है और इसका उद्देश्य यात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार उड़ान चुनने का अवसर देना है। हालांकि तीन श्रेणियों के लिए यह मान्य नहीं है।
