लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरुवार की रात छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। राकेश कुमार को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा व प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर मथुरा से स्थानांतरित कर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) हमीरपुर बनाया गया है। अनुपम कुमार मिश्र, विशेष कार्याधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को अब नगर मजिस्ट्रेट मथुरा एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर नगर को अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) कानपुर नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षा सूची में चल रहे महेश प्रकाश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर बनाया गया है। इसी प्रकार प्रतीक्षारत रिंकी जायसवाल को मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा नियुक्त किया गया है। अजय कुमार उप जिलाधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण को अपर नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
