प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। सैदाबाद प्रीमियम लीग क्रिकेट महासंग्राम का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। आखिरी गेंद तक चले रोमांच और दर्शकों की गगनभेदी तालियों के बीच बरियापुर की टीम ने हनुमानगंज को एक रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद्र मौर्य (पूर्व प्रमुख, हंडिया) ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व साबाया आलम, मोहम्मद कलीम, मो. आलम एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में श्याम बाबा मिश्र (प्रधान), डॉ. मोहम्मद परवेज,प्रमोद शंकर त्रिपाठी उन्मुक्त त्रिपाठी, मो. खालिद, अरुण कुमार विश्वास, संदीप गुप्ता, आर.बी. पाल, सूरज यादव, आकाश यादव, लवकुश पाल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में दर्शक जुटे रहे।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बरियापुर की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनुमानगंज की टीम ने अंतिम ओवर तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 12 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन ही बना सकी और जीत से महज 1 रन दूर रह गई।
शानदार प्रदर्शन के लिए मनीष मौर्य को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट खेल दिखाने वाले अब्बास नकवी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। मैच का जीवंत आंखों देखा हाल मो. मुस्ताफा और कामरान खान ने अपनी रोचक कमेंट्री से पेश किया।
समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार जताया।
