हनुमानगंज, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। सराय इनायत के लोढ़वा गांव में शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में एक युवक ने एक व्यक्ति का अंगूठा दांत से काट कर अलग कर दिया। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों से दो लोगों को शांति भंग में चलान किया फिर दो दिन बाद एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायल को इलाज के लिए भेजा।
बताया गया कि बुधवार शाम छह बजे लोढ़वा गांव निवासी फूलचंद पासी (53) के दुकान के सामने रोड पर आटो में बैठकर यरना करौंदा गांव निवासी रोहित व ऑटो चालक शराब पी रहे थे। फूलचंद ने दुकान के सामने शराब पीने से मना किया तो वे गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर वह फूलचंद से भिड़ गए और दांत से उसके एक हाथ का अंगूठा काटकर अलग कर दिया। फूलचंद की तरह मिलने पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घायल को इलाज के लिए भेज दिया। एसओ संजय गुप्ता ने बताया दोनों पक्षों को चोट आई थी इसलिए शांति भंग में पहले चालान किया था। फूलचंद की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
