प्रयागराज (राजेश सिंह)। जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में दिगंबर अनी अखाड़ा के संतों ने धूना तपस्या की। माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में संत सिर पर जलती आग रखकर तपस्या की। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि अधिकारियों ने संतों को बांट दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारी भ्रमित करके उनकी मंशा के विरुद्ध काम कर रहे हैं, जिसे उन्हें समझना चाहिए। आज संत दो गुट बंट गए हैं। जो उचित नहीं है।
