प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार स्थित जसरा ब्लॉक के अंतर्गत रेरा गाँव में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा रेरा युवक मंगल दल टीम द्वारा 3 महिने से दिया जा रहा।
रेरा अहिरान पटेल बस्ती में निःशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है । शाम 4 से 6 बजे तक दो घन्टे निशुल्क कोचिंग सेंटर में 25 बच्चे निशुल्क शिक्षा ले रहे हैं । 3 महिने से बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक बच्चे पढते है और बच्चों को सभी विषय पढाया जाता है साथ में G.K की भी जानकारी बच्चों को दिया जाता है।जिसमें मंगल दल अध्यक्ष अजीत मालवीय और उपध्यक्ष आशीष सिंह महामन्त्री अर्पित द्वारा निशुल्क शिक्षा बच्चों को दिया जाता है और जिस बच्चे के पास कापी पेन नहीं है । टीम द्वारा दिया जाता है और हर सप्ताह जो बच्चों को पढाया जाता है । वही टेस्ट में बच्चों से पूछा जाता है प्रतिदिन रविवार को भी कोचिंग चलाए जाते है। मंगल दल अध्यक्ष अजीत मालवीय जी ने कहा की मेरा उद्देश्य है कि जी भी निर्धन गरीब तबके के बच्चे है उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सकू और उनका भविष्य उज्जवल हो इसकी कामना करता हूँ ।

