शंकरगढ़, प्रयागराज (मुकेश पाठक)। बारा विधानसभा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने विधानसभा के सम्मानित मतदाता व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि भाजपा, अपनादल व निषाद राज के संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति को कप प्लेट के निशान का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाएं।
विधानसभा बारा के जसरा मंडल के अन्तर्गत ग्रामसभा परसरा में पूर्व विधायक पंडित उदयभान करवरिया का संदेश ले कर आते उनके पुत्र सक्षम करवरिया का भव्य स्वागत किया गया। सक्षम के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी वाचस्पति को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए बहुमूल्य समर्थन प्रदान किया।