प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को यमुनापार में चार विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त सभा करछना में करेंगे। अंताहिया मजरा गड़वा खुर्द मिर्जापुर मार्ग पर होने वाली सभा में करछना, मेजा, कोरांव और बारा के पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
अखिलेश सुबह 10:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन में उड़ान भरकर दिन 11:15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर अखिलेश करछना के सभा स्थल जाएंगे। सभा के पश्चात दोपहर 12:40 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से चित्रकूट जाएंगे। चित्रकूट से वापसी के बाद कौशाम्बी के चायल विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। इसके बाद अखिलेश बम्हरौली एयरपोर्ट वापस आकर चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ लौट जाएंगे।