प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे से अल्लापुर से लोकनाथ तक चार किमी लंबा रोड शो निकालेंगे। रोड शो दो विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद उत्तर और दक्षिण से होकर गुजरेगा। 2017 के चुनाव में भी बतौर भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने इसी रूट पर रोड शो निकाला था। रोड शो लालता स्वीट हाउस अल्लापुर से शुरू होकर मटियारा रोड, अलोपीबाग, मधवापुर सब्जीमंडी, बैरहना, कोठापार्चा, रामभवन, सुलाकी चौराहा से होते हुए लोकनाथ पर समाप्त होगा।
अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस में सोमवार को बैठक हुई। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने कहा कि गृहमंत्री के रोड शो से पूरे प्रदेश में सकारात्मक संदेश जाएगा और विपक्ष की पराजय सिद्ध कर देगा। प्रयागराज के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को न सिर्फ सफल बनाएंगे, बल्कि ऐतिहासिक भव्यता के साथ-साथ इस पवित्र भूमि से ऐसी ऊर्जा का संचार करेंगे कि रोड शो के बाद विरोधी अपनी पराजय मान लेंगे।
अनिल जैन ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नरेन्द्र मोदी विश्वपटल पर नंबर वन के साथ-साथ सर्वाधिक शक्तिशाली नेता के रूप में भी हम सबका नेतृत्व करेंगे। बैठक में झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी दुबे, राजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।