मेजा में सपा,भाजपा तो कोरांव में चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार*
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व पर आज जनता अपनी सरकार चुनेेगी।प्रयागराज जिले की मेजा में 325229 मतदाता और कोरांव विधानसभा में 351311 मतदाता चुनावी दंगल में उतरे क्रमश:12 और 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा।259 मेजा विधान सभा में 189 पोलिंग स्टेशन और 375 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 14 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट,27 सेक्टर मजिस्ट्रेट,60 क्रिटिकल बूथ,225 बेब कास्टिंग बूथ,20 बिडियोग्राफी बूथ बनाए गए हैं।24 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9 एफ एस टी और 9एस एस टी की संख्या है। वहीं 265 कोरांव विधानसभा में 236 मतदान केंद्र और 403 मतदान स्थलों पर मतदान होगा। जिसके लिए कुल 351311 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले के साक्षी होंगे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट,30 सेक्टर मजिस्ट्रेट,39 कृतिकल सेंटर,67 कृतिकल बूथ बनाए गए है।242 बेबकास्टिंग बूथ,20 बिडियोग्राफी बूथ,39 माइक्रोबजर्बर, 9 एफएस टी और 9 एस एस टी की संख्या निर्धारित की गई है।बूथों पर सुरक्षा और मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई हैं।
दोनों विधानसभाओं में रोचक मुकाबला है।मेजा में जहां भाजपा और सपा की सीधे आमने-सामने टक्कर है।कोरांव विधानसभा में भाजपा,सपा,बसपा और कांग्रेस में मुकाबले के आसार हैं। मतदाताओं की खामोशी से प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं।संबंधित विभाग की ओर से आज होने वाले मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो गई है।मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है।