मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रुपये के लेनदेन में एक व्यक्ति को भाजपा नेता ने चार अज्ञात लोगों संग पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर अमानत में खयानत, मारपीट, बलबा, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के धरांव गजपति गाँव निवासी इंद्र मणि बिंद ने थाने में तहरीर दी कि उसने भाजपा दिघिया मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला निवासी आहोपुर को किसी काम के लिए बीस हजार रुपये दिया था। काम न होने पर जब वह अपना रुपया मांगने गया, तो चार अज्ञात लोगों के साथ अखिलेश शुक्ला ने गालियाँ देते हुए उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के डाक्टरी जांच के बाद उसकी तहरीर पर पुलिस अखिलेश सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ बलबा, अमानत में खयानत, मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।