Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखीमपुर खीरी में लंगोट पहनकर मतदान करने पहुंचा युवक, बना चर्चा

 

sv news

लखीमपुर खीरी में बूथ पर युवक लंगोट पहनकर मतदान के लिए पहुंचा. इस दौरान उसने सेल्फी प्वाइंट पर तसवीर भी ली. उसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई, जिस यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स भी किए.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले में जारी मतदान के बीच अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, लखीमपुर खीरी में बूथ पर युवक लंगोट पहनकर मतदान के लिए पहुंचा. इस दौरान उसने सेल्फी प्वाइंट पर तसवीर भी ली. उसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई, जिस यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स भी किए.

खीरी के गुरुनानक डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य लंगोट पहनकर मतदान करने पहुंचे. उनका आरोप था कि अव्यवस्था के चलते लंगोट पहनकर मतदान करने का फैसला लिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जब वो मतदान करने पहुंचे तो मास्क नहीं पहनने के कारण रोका गया. वहीं, पीठासीन पदाधिकारी समते दूसरे कर्मचारी बिना मास्क के मतदान केंद्र पर मौजूद थे.

अनुराग मौर्य ने लगाया कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. यहां तक कि सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. इसके बावजूद उन्हें सेल्फी प्वाइंट तक मोबाइल ले जाने से रोक दिया गया. इस स्थिति में सेल्फी प्वाइंट का कोई औचित्य ही नहीं रहा. अनुराग मौर्य ने बताया कि इन बातों के चलते उन्होंने लंगोट पहनकर मतदान का फैसला लिया, जो उनकी नजर में पूरी तरह सही है.

यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 6 बजे तक चला. इस फेज में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. इस चरण में कुल 2.13 करोड़ मतदाता थे. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए बूथों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, रायबरेली, फतेहपुर में वोटिंग हुआ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad